Bollywood legend actress Sridevi died in Dubai on Saturday at the age of 54 at the age of 54. She had gone to Dubai to attend a family wedding ceremony. There was no such actress in the 1980s-90s that could be held in front of them. Sridevi has been known for the Challengeing Roll. There was a period when there were differences between fees for actresses. At that time, Sridevi's stardom was on the height that in the 90's he was given crores rupees for the film. At that time, no actress could earn such a fee.
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में शनिवार देर रात निधन हो गया। वे एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं। श्80-90 के दशक में ऐसी कोई भी एक्ट्रेस नहीं थी जो उनके सामने टिक सके। चैलेंजिंग रोल के लिए श्रीदेवी को जाना जाता रहा है। एक दौर था जब अभिनेत्रियों के बीच फीस को लेकर मतभेद होते रहते थे। उस वक्त श्रीदेवी का स्टारडम इस बुलंदी पर था कि 90 के दशक में उन्हें फिल्म के लिए करोड़ों रुपए दिए जाते थे। उस वक्त कोई भी एक्ट्रेस इतनी फीस नहीं पाती थी।